जमीन के लालच में कर दी थी अपने ही भाई की हत्या, टॉर्च से किया था हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी. जमीन के लालच में एक भाई ने अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया।  यह वारदात बीते 8 मार्स की देर रात हुई थी। बुधवार को इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक थाना खल्लारी के अंतर्गत ग्राम आमझर में यह हत्याकांड हुआ था। मृतक की भतीजी तीजिया बाई मरकाम होली के दिन सुबह करीब 6 बजे अपने घर से बाहर जा रही थी। रास्ते में उसे उसके चाचा धुरसिंह नेताम अपने घर के सामने रोड में पड़े मिले। उनकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पर पुलिस हरकत में आई और इस हत्या के आरोप में मृतक के भाई दशरथ को पकड़ लिया गया। 
 


तीजिया को शक था कि इस घटना में दशरथ का ही हाथ होगा। दोनों के बीच जमीन को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। वारदात के पहले भी रात में जमीन व उसमें लगे बोर को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जांच में यह बात सामने आई कि दशरथ अपना घर छोड़कर भाग चुका है। पुलिस ने उसे तलाशना शुरू किया। आखिरकार वह पकड़ में आ गया। उसने बताया कि झगड़े के बाद उसने बड़ी टॉर्च से धुरसिंह के सीने पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।