दो ट्रकों में आग लगी, 740 बोरे तेंदूपत्ता जलने से 38 लाख रुपए का नुकसान

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार देर रात तेंदूपत्ता से भरे दो ट्रक जल गए। इसके चलते उसमें रखा सारा तेंदूपत्ता जल गया। ट्रक में करीब 740 बोरे तेंदूपत्ता था, जिसकी कीमत 38 लाख रुपए बताई जा रही है। 



जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव के देसाई ब्रदर्स ने वन विभाग से तेंदूपत्ता की खरीद की थी। विभाग को पैसों का भुगतान भी कर दिया गया था। इसके बाद तेंदूपत्ता से भरे बोरों से लदा ट्रक वन विभाग के गोदाम के सामने ही खड़ा कर दिया गया। 


अचानक देर रात ट्रकों में आग लग गई। इसके बाद ट्रक सहित पूरा तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया। आग इतनी ज्यादा तेज थी कि मशक्कत के बावजूद स्थानीय लोग उस पर काबू नहीं कर सके। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।