विदेश से दिल्ली-मुंबई पहुंचे, वहां से चुपचाप कार से रायपुर आनेलगे तो पुलिस घर के सामने खड़ी हो गई, आते ही सीधे अस्पताल
रायपुर. देश के कई राज्यों में जहां अब तक विदेश से लौटने वालों की सूची नहीं बनी, लेकिन छत्तीसगढ़ में स्थिति उलट है। राजधानी समेत प्रदेश की पुलिस 1 फरवरी से 24 मार्च तक अंतिम फ्लाइट आने तक विदेश से आने वाले एक-एक यात्री की कुंडली तैयार कर ली है। इस अवधि में शहर के साढ़े 3 हजार लोग विदेश घूमकर यहां अा…